यामिनी कल्चरल ईंस्टिट्युट ने दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर में 21 फरवरी 2020 को आयोजित इंटरनेशनल सेमिनार की सांस्कृतिक संध्या का आगाज

यामिनी कल्चरल ईंस्टिट्युट ने दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर में 21 फरवरी 2020 को आयोजित इंटरनेशनल सेमिनार की सांस्कृतिक संध्या का आगाज शाम 7:00 बजे किया।  वाई सी  आई की चेयर पर्सन मिसेज सोनिका सिंह के सफल प्रयास ने सभी को अचंभित कर दिया ।वाईसीआई के रंगारंग कार्यक्रम ने देश-विदेश से आए अतिथियों को रोमांचित कर दिया ।


इस सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत वाईसीआई ने सरस्वती वंदना और गणेश वंदना से शुरू की। राधा कृष्ण की मनमोहक प्रेम नृत्य से सभी लोग भाव विभोर हो गए। अंजना मिश्रा द्वारा गाए सूफी गीत ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया ।अति सुंदर भारतनाट्यम की प्रस्तुति से नीलांजना इलाका ने सबका दिल ही जीत लिया । संगीत विधा की शिष्याओं द्वारा "एकला चलो रे" बंगाली गीत की प्रस्तुति ने पूरा समा बांध दिया ।जयपुर की कलबेरिया नृत्य की प्रस्तुति से सभी दर्शक झूम उठे ।


संगीत अकादमी पुरस्कार के लिए चयनित सरोद वादक गुरु शिवदास चक्रवर्ती जी के सरोद वादन से पूरा माहौल प्राचीन भारतीय वादन शैलीे का मुरीद गया। साथ ही गुरु मां मिली चक्रवर्ती की मधुर गायन शैली से सभी मुग्ध हो गए। दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष मुरली मनोहर पाठक जी ने यामिनी कल्चरल इंस्टीट्यूट के सभी गुरुओं को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।साथ ही महिलाओं के साथ हो रहे छेड़छाड़ पर आधारित "कारी कारी " नाट्य रूपी नृत्य ने सबको झकझोर दिया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वाई सी आई की डायरेक्टर मिसेज गीता सिंह का काफी योगदान रहा ।इस सांस्कृतिक संध्या के माध्यम से वाई सी आई  के चेयर पर्सन मिसेज सोनिका सिंह ने अपने देश के विभिन्न विभिन्न राज्य की संस्कृति को स्टेज पर उतारा ।साथ ही समाज में हो रही शर्मनाक घटनाओं से आहत महिलाओं की भावनाओं को प्रदर्शित किया। शंकर महादेवन  बृथलेस  सॉन्ग  पर नेहा ने सबको खूब झुमाया ।लगभग 2 घंटे के कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने  अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता ।सांस्कृतिक संध्या की समाप्ति वंदे मात्रम खूबसूरत नृत्य प्रदर्शन से संपन्न हुई ।इस कार्यक्रम को सभी दर्शकों के साथ-साथ दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षा  अधिकारियों ने भी खूब सराहा इस कार्यक्रम में सम्मिलित दर्शक और अतिथि गण ने काफी प्रशंसा की।  इस कार्यक्रम की समाप्ति पर वाईसीआई की चेयर पर्सन  मिसेज सोनिका सिंह जी और डायरेक्टर  मिसेज गीता सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।